Aapnucity News

इटावा: प्रधानाध्यापिका का घर में लटका मिला शव | मोढी गांव की घटना

भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोढी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला प्रधानाध्यापिका का शव उनके ही घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

शव मिलने की खबर के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग प्रधानाध्यापिका के घर के बाहर इकट्ठा हो गए। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या है या किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ जारी है।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है। गांव में मातम का माहौल है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।

Download Our App:

Get it on Google Play