Aapnucity News

इटावा सफारी पार्क में शावक की मौत से शेरनी रूपा दुखी

इटावा लॉयन सफारी पार्क में शेरनी रूपा के तीन शावकों की मौत ने वन विभाग को चिंता में डाल दिया है। हाल ही में 16 जुलाई को रूपा के नर शावक की अचानक मृत्यु हो गई, जिससे उसका चौथा शावक मानसिक रूप से प्रभावित हुआ। इस अकेले बचे शावक के अकेलेपन को दूर करने के लिए उसे तेंदुए के शावकों के पास रखा गया है। बताया जा रहा है कि रूपा और शावकों के बीच भावनात्मक संबंध काफी गहरा था, जिसकी वजह से शावक साथी की मौत से टूट गया। अब तेंदुए के शावकों की संगति से शेरनी और उसका शावक सामान्य जीवन में लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

Download Our App:

Get it on Google Play