Aapnucity News

उझानी कोतवाली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक आवारा सांड न केवल कोतवाली परिसर में घुस गया, बल्कि पुलिस की सुरक्षा को चकमा देकर तीसरी मंजिल पर चढ़ा

बदायूं जिले के उझानी कोतवाली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक आवारा सांड न केवल कोतवाली परिसर में घुस गया, बल्कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर आवासीय परिसर की तीसरी मंजिल तक सीढ़ियों के रास्ते पहुंच गया। इस घटना ने पुलिसकर्मियों को स्तब्ध कर दिया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को सांड कोतवाली के मुख्य द्वार से बेरोकटोक प्रवेश कर गया। उस समय पुलिस कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे, जिसका फायदा उठाकर सांड न केवल परिसर में घुसा, बल्कि आवासीय भवन की सीढ़ियों से चढ़कर तीसरी मंजिल तक जा पहुंचा। किसी पुलिसकर्मी की नजर पड़ने पर सांड को देखकर सभी हैरान रह गए। रेस्क्यू ऑपरेशन: 3 घंटे की कड़ी मशक्कत
सूचना मिलते ही पुलिस ने नगर पालिका को इसकी जानकारी दी। नगर पालिका की टीम ने सांड को खाने-पीने की चीजें दिखाकर नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन सांड और आक्रोशित हो गया।

Download Our App:

Get it on Google Play