Aapnucity News

औरैया: ओमनी को बचाने में ट्रक पलटा, विद्युत पोल तोड़ा, चालक घायल

औरैया। थाना बेला क्षेत्र के पिपरौली शिव गांव के पास कानपुर रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। ट्रक के सामने अचानक ओमनी आ जाने पर चालक अनिल भदौरिया पुत्र अमर सिंह निवासी सितवनपुर पिसु, नवाबगंज, फर्रुखाबाद ने ओमनी को बचाने के प्रयास में ट्रक सड़क से नीचे उतार दिया। इससे ट्रक विद्युत पोल तोड़ते हुए खड्ड में पलट गया। ट्रक दिल्ली से माल लादकर कानपुर जा रहा था। परिचालक आकाश पुत्र राजू ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर 112 पुलिस व चौकी इंचार्ज याकूबपुर संदीप सिंह जादौन ने घायलों को बाहर निकालकर इलाज हेतु भेजा। थानाध्यक्ष ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही।

Download Our App:

Get it on Google Play