Aapnucity News

औरैया में डीएम ने टीकाकरण अभियान के छठे चरण की झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना

औरैया। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुँहपका रोग रोधी टीकाकरण अभियान (छठा चरण) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान का उद्देश्य पशुओं को खुरपका-मुँहपका जैसी संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित करना है। इससे जिले के पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से बचाने और पशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play