Aapnucity News

किसानों समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, किसानों को खाद पानी बिजली न मिलने का लगाया आरोप

प्रतापगढ़: किसानों समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, किसानों को खाद पानी बिजली न मिलने का लगाया आरोप। जिला मुख्यालय में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च करते हुए जोरदार करना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में हुए शामिल। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान की फसल हेतु पर्याप्त सिंचाई के साधनों का अभाव और किसानों को मुफ्त बिजली जैसी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को फ्री बिजली और उनकी आय को दुगुनी करने का वादा किया किंतु वह वादा पूरी तरह खोखला साबित हुआ ।आज लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान है यूरिया खाद के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी है, खाद की कालाबाजारी हो रही है, नहरों में पानी नहीं छोड़ने से किसान समय से धान की फसल नहीं लगा पा रहा उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसानों की इज्जत उनके अधिकारों की है कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज हर मंच तक पहुंचाने के लिए संघर्षरत है।जूनियर बार के पूर्व उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी मौलाना वहीद में कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी नीतियों पर चल रही है जिससे किसानों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है यह प्रदर्शन किसानों के दर्द की अभिव्यक्ति है किसानों की समस्याएं सिर्फ ग्रामीणों की नहीं बल्कि राष्ट्रीय चिंता का विषय है भाजपा सरकार का असंवेदनशील रवैया आने वाली समय में जवाब मांगेगा। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश प्रभारी सिंटू मिश्रा कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी रामसरोवर वर्मा सुरेश मिश्रा मोहम्मद हुसैन श्यामा देवी रियाद सुल्तान इंदिरानंद तिवारी चंद्रनाथ शुक्ला मोहम्मद वसीम राकेश पांडे रविंद्र मिश्रा सुरेश कुमार सरोज शुभम मिश्रा आईएएस द्विवेदी अशोक सिंह मुनेश्वर प्रसाद धर्मराज सिंह अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play