Aapnucity News

गरिमा महिला मंडल द्वारा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं गरिमा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

गरिमा महिला मंडल द्वारा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं गरिमा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

संतोष गुप्ता की रिपोर्ट

मिर्जापुर।सामाजिक दायित्व के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गरिमा महिला मंडल के मार्गदर्शन में “ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम” की शुरुआत की है।

इस अवसर पर गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा ने नव स्थापित गरिमा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और शिलापट्ट का अनावरण करते हुए इस पहल को महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती परिदा ने कहा,

इस तरह के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे, जिससे वे स्वरोज़गार आरंभ कर सकेंगी या स्थानीय बाज़ार में सेवाएँ देकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। मैं सभी प्रतिभागी महिलाओं से आग्रह करती हूँ कि वे प्रशिक्षण के प्रत्येक मॉड्यूल में सक्रिय रूप से भाग लें और इसे अपने जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता का माध्यम बनाएं।”
समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों और कौशल-विकास प्रशिक्षणों का आयोजन करता रहा है। इस ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम से स्थानीय महिलाओं को न केवल सौंदर्य एवं सौंदर्य प्रसाधन की तकनीकी जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि वे इस क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी हासिल कर सकेंगी।

Download Our App:

Get it on Google Play