Aapnucity News

ग्राम पंचायत शेषपुर आधारगंज के लिये जल जीवन मिशन बना वरदान

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत शेषपुर आधारगंज विकास खण्ड मंगरौरा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चयनित है। इस ग्राम पंचायत में सर्वप्रथम ग्राम सभा द्वारा पीडब्लूएस हेतु जमीन का आवंटन किया गया। आई0एस0ए0 के सहयोग से ग्राम पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति का गठन कर सामुदायिक बैठकों, प्रभात फेरी एवं आपसी संवाद (आईपीसी) के माध्यम से शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, जल संरक्षण, जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण एवं भूरा जल प्रबन्धन के विषय में जागरुकता अभियान चलाया गया। ग्राम वासियों की सहभागिता से निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। पीडब्लूएस निर्माण के दौरान अनेकों समस्याए जैसे सड़क/रास्ता खोदने जैसी समस्याए खड़ी हुई, ग्राम वासियों द्वारा विरोध कर कार्य रुकवा दिया गया। जिला प्रशासन, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) एवं आई0एस0ए0 के सहयोग से निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। अनेकों परिवारों ने जागरुकता की कमी के कारण नल कनेक्शन लेने से मना कर दिया। आई.एस.ए ने इन परिवारों को शुद्ध जल से होने वाले लाभ से लोगों को जागरुक कर नल कनेक्शन लेने हेतु तैयार किया। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जलापूर्ति प्रारम्भ हुई। हर घर नल से प्रत्येक घर लाभान्वित हुआ। गांव में पेयजल की समस्या थी खास कर गर्मी के सीजन में जल स्तर नीचे चला जाता था, जिससे हैण्ड पम्प पानी देना बन्द कर देते थे। लोगो को जल के संकट का सामना करना पड़ता था। परन्तु नल से जल की सुविधा मिल जाने से समस्त ग्राम वासियों के जल के संकट से छुटकारा मिल गया है। साथ ही साथ जल की गुणवŸा भी बहुत अच्छी है। प्रत्येक वर्ष जो लोग हैण्डपम्प या कुँए का पानी पीते थे जिसकी वजह से लोग जल जनित बीमारियों जैसे हैजा, पेचिस, डायरिया, स्माल पाक्स, पीलिया आदि के शिकार होते थे। इस वर्ष शुद्ध जल के उपयोग से अभी तक इस तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लोगों को शुद्ध जल के साथ ही साथ, स्वच्छता अपनाने, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, भूरा जल प्रबन्धन एवं जल संचय के विषय में जागरुकता बढ़ी है।
अतः यह कहा जा सकता है कि जल जीवन मिशन हमारे ग्राम वासियों के लिए वरदान साबित हुई है। जिससे सामाजिक एवं आर्थिक दोनों क्षेत्र में लाभ हुआ है। ग्राम प्रधान समीरूल निशा ने जिला प्रशासन, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता तौसीफ अहमद, सहायक अभियन्ता हिमांशु केसरवानी, जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार एवं फर्म मेसर्स पावरमेक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

Download Our App:

Get it on Google Play