Aapnucity News

घटना के दूसरे दिन एबीएसए स्कूल की जांच करने पहुंचे -दूसरे दिन खुला एमएसए एजूकेशन सेंटर पढ़ाई करने पहुंचे बच्चे संवाद सूत्र जागरण सौरिखमंगलवार को एमएसए एजूकेशन सेंटर स्कूल में बच्चे अपने निर्धारित समय पर पहुंचे और पढ़ाई में भाग लिया।सोमवार सुबह सरदापुर स्थि

घटना के दूसरे दिन एबीएसए स्कूल की जांच करने पहुंचे

-दूसरे दिन खुला एमएसए एजूकेशन सेंटर पढ़ाई करने पहुंचे बच्चे
संवाद सूत्र जागरण सौरिख
मंगलवार को एमएसए एजूकेशन सेंटर स्कूल में बच्चे अपने निर्धारित समय पर पहुंचे और पढ़ाई में भाग लिया।सोमवार सुबह सरदापुर स्थिति एमएसए एजूकेशन सेंटर स्कूल आ रही 13 बच्चों से भरी टाटा मैजिक और डंपर में आमने सामने टक्कर के बाद बच्चे और चालक घायल हो गए थे।घटना के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी।मंगलवार को विद्यालय अपने निर्धारितसमय पर खुला। सभी बच्चे समय से विद्यालय पहुंचे और पढ़ाई की।दोपहर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक स्कूल पहुंचे और स्कूल के अभिलेखों की जांच की।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यूपी मदरसा बोर्ड से स्कूल की मान्यता है बेसिक शिक्षा परिषद से कोई मान्यता नहीं है।प्रधानाचार्य मुबीन अख्तर ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार एनसीईआरटी के तहत पढ़ाई हो रही है।

प्रधानाचार्य ने घायल बच्चों के घर पहुंच कर जाना हाल*

सौरिख
सोमवार को सौरिख छिबरामऊ रोड पर कन्नौज डिग्री कालेज के पास डंपर ने एम एस ए एजूकेशन सेंटर के बच्चों से भरी स्कूली टाटा मैजिक के टक्कर मार दी थी।घटना में सभी बच्चे व चालक घायल हो गए थे।मंगलवार को प्रधानाचार्य मुबीन अख्तर ने घायल बच्चों के घर पहुंच कर बच्चों का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Download Our App:

Get it on Google Play