Aapnucity News

चेयरमैन व ईओ ने डंपरों को दिखाई हरी झण्डी– सुपरवाइजर को स्प्रे केमिकल मशीन का किया वितरण

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हेतु आए नए डंपरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही वार्ड के सुपरवाइजर को एंटी लार्वा का छिड़काव हेतु स्प्रे केमिकल मशीन भी वितरित की।
वाहनों को रवाना करते हुए चेयरमैन श्री मौर्य ने कहा कि मुख्य मार्गों पर बड़े वाहनों से कूड़े का उठान किया जाएगा। जिससे जल्द कूड़े का निस्तारण हो सके। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, अयाज अहमद उर्फ राहत, शादाब अहमद, संतोष पटेल, विवेक यादव, आफताब अहमद, एनुल आब्दीन हुमायूं, गुड्डू यादव, मकबूल अहमद उर्फ भोले नवाब, वसीम खान उर्फ राजू, अतीश पासवान, अरुण यादव, राम सिंह पटेल, मो. आरिफ गुड्डा, आशु सिंह, विवेक नागर, आफताब अहमद, पवन द्विवेदी, ऋतिक पाल के अलावा नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, आर चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, क्षेत्र के सफाई नायक गजंफर हुसैन, परवेज अहमद, बिरजू, चंद्र प्रकाश, नफीस अहमद, लईक अहमद, वैभव राजन, श्रवण कुमार, विजय प्रकाश, शशांक, आरिफ खान भी मौजूद

Download Our App:

Get it on Google Play