Aapnucity News

छात्रों को निःशुल्क स्कूल बैग (बस्ता) वितरित किए गए

कानपुर,दादा नगर मिश्री लाल चौराहा स्थित विवेकानन्द हाई स्कूल में एक गरिमामय कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क स्कूल बैग (बस्ता) वितरित किए गए। यह आयोजन रोटरी क्लब आफ कानपुर साउथ के सौजन्य से ‘शिक्षा उदय’ अभियान के अंतर्गत किया गया,जिसमें कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक आदर्श गुप्ता एवं शिक्षकों द्वारा विजय कपूर का अंगवस्त्र व माला पहनाकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। विजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं,बल्कि समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने का आधार है। दादा नगर के श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी न हो,इसके लिए हम सभी को मिलकर निरंतर प्रयास करना होगा। उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने रोटरी क्लब आफ कानपुर साउथ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और ऐसे प्रयासों को समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय कपूर के साथ प्रमुख रूप से रोटरी क्लब आफ कानपुर साउथ के वरिष्ठ सदस्य नवीन खन्ना,प्रेसिडेंट मनोज शुक्ला, सेक्रेटरी महेश माखीजा,जसबीर सिंह भाटिया,मिक्की गुजराल, आकाश साहनी,अमित चोपड़ा, मयंक सेंगर,अजय आहूजा, विद्यालय प्रबंधक आदर्श गुप्ता, यशपाल सचान,ओ. पी. सिंह, अनूप यादव,बृजनन्दन यादव, कुलदीप त्रिवेदी,हरीश कुशवाहा, बबलू यादव,पिंकी पाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play