Aapnucity News

जयनारायण के उत्कर्ष ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित

कानपुर,उत्तराखंड के देहरादून में 6 से 10 जुलाई तक 38वीं ओपन इंडिया 10मी. एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग चैंपियनशिप हुई। जिसमें शहर के जय नारायण विद्या मंदिर के कक्षा 11वीं के छात्र उत्कर्ष वर्धन सिंह ने 400 में से 346 अंक प्राप्त कर दो हजार प्रतिभागियों में 146वां स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शन के आधार पर उत्कर्ष ने आगामी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जो 15 से 31 दिसंबर तक दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह इंटरनेशनल शूटिंग अकादमी में होगी। इस उपलिब्ध पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुनील मिश्र, प्रिंसिपल अनिल कुमार त्रिपाठी, उपप्रिंसिपल नमिता गुप्ता, खेल शिक्षक आशुतोष सत्यम झा, अजय सिंह ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।

Download Our App:

Get it on Google Play