? डीएम की सख्ती: विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाही पर फटकार
लखीमपुर खीरी – डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएम डैशबोर्ड व सीएमआईएस पोर्टल पर विकास कार्यों की समीक्षा की
ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, उद्योग व एनआरएलएम विभागों को फटकार लगी
? डीएम ने निर्देश दिए कि प्रगति पोर्टल पर समय से अपडेट हो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
? विद्युत विभाग की प्रगति पर उनका वेतन निर्भर रहेगा, बीएसए को रैंकिंग सुधारने को कहा गया
सीडीओ ने कहा कि आंकड़े प्रशासन की पारदर्शिता का आईना हैं, लापरवाही से छवि प्रभावित होगी