Aapnucity News

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

कानपुर देहात) सिकन्दरा थाना क्षेत्र के निन्हौरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सटटी थाना क्षेत्र के क्योटरा दिबैर गाँव निवासी किसान संतोष कुमार (40) को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सटटी थाना क्षेत्र के दिबैर गाँव निवासी संतोष कुमार गाँव से औरैया जा रहे थे तभी निन्हौरा गाँव के सामने तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में संतोष की घटनास्थल पर मौत हो गई। इधर हादसे की जानकारी पर संतोष की पत्नी सुमन , बेटा सौरभ (18) बेटी प्रिया (14) भाई सोनेश्वर पिता खरगू प्रसाद रोते बिलखते हुए सीएचसी पहुंचे। बडे़ भाई सोनेश्वर ने बताया कि संतोष गुजरात के सूरत मे प्राइवेट नौकरी करता था। वह अपने गाँव दिबैर से औरैया बाइक से जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक हरिओम त्रिपाठी ने बताया कि हादसा के बाद भागते समय ट्रक सड़क किनारे मिट्टी में फसने से चालक फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Download Our App:

Get it on Google Play