Aapnucity News

देश में गऊ गंगा और गीता का सम्मान बड़े जिसके लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में पढ़ा हनुमान चालीसा किया कीर्तन

मिर्जापुर।देश में गांव गंगा और गीता का सम्मान पड़े हिंदू सनातनी धर्म की जय हो देश में अमन चैन सुख शांति बनी रहे इसके लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पूरे टीम के साथ सावन की पवित्र महीने में भगवान श्री हनुमान जी की मंदिर में कीर्तन और
हनुमान चालीसा का पाठ किया देव भक्ति ,देश भक्ति गीत व आरती संपन्न हुआ
जिसमें उपस्थित बजरंग दल जिला संयोजक अशोक जी,
जिला विद्यार्थी प्रमुख सुब्रतो जी , नगर सह संयोजक प्रमोद सोनकर जी , नगर गौ रक्षा प्रमुख विशाल जी , किशन जी, अमित प्रजापति जी , सभासद कमलेश मौर्य जी , मुकेश सिंह जी ,संदीप सिंह जी , अनिल जायसवाल जी , सत्येंद्र सिंह जी, विवेक वर्मा जी , करन वर्मा जी, ऋषभ केसरी जी, आशीष केसरी जीअरविंद जी, सूरज जी, कार्तिक जी आदि बजरंगी लोग उपस्थित रहे

Download Our App:

Get it on Google Play