Aapnucity News

पट खुलते ही हर हर महादेव से गूंजा शिवालय

प्रतापगढ। रानीगंज क्षेत्र के सावन शिवरात्रि के पावन मौके पर पट खुलते ही हर हर महादेव से बाबा बेलखरनाथ धाम गूंजायमान हो गया। कावड़ियों ने गंगा जी का पवित्र जल लाकर रात भर इंतजार करते रहे सुबह मंदिर का पट खुलते ही मंदिर के प्रधान पुजारी के पूजन के बाद श्रद्धालु हर हर महादेव बोल बम का जय घोष के साथ मंदिर में प्रवेश कर दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया।बेलपत्र,शमी पत्र,भांग,अक्षत और धतूरा चढ़ाकर लोगों ने परिवार के खुशहाली की कामना की।साथ ही देखते देखते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारी जुटे रहे।साथ ही पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।मंदिर की व्यवस्था में पुजारी विश्वनाथ गिरी,बद्री गिरी समेत मंदिर कमेटी के सदस्य अरुण सिंह,रिंकू सिंह,संदीप तिवारी,मुरली,सनी गिरी,सनी, लालू,सिकंदर सिंह आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play