Aapnucity News

पार्किंग का कार्य जल्द पूर्ण करा हस्तान्तरित करने के निर्देश

फर्रूखाबाद:मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में व्यापारियों द्वारा बिना नंबर के ई-रिक्शो व नाबालिगों द्वारा ई रिक्शा के संचालन का मुद्दा उठाया गया| जिस पर सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर में ई रिक्शा संचालन हेतु जो 23 रुट निर्धारित है, उन पर बिना नम्बर के ई-रिक्शा न चले, नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शो का संचालन न हो व ई-रिक्शो परमाल की ढुलाई न हो,अभियान चला कर इन्फोर्समेंट की कार्यवाही की जाये, व्यापारियों द्वारा शहर में पार्किंग न होने का मुद्दा उठाया गया| सीडीओ द्वारा लाल सराय में बन रही पार्किंग का कार्य जल्द पूर्ण करा हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये| असिस्टेंट कमिश्नर लेबर को साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिये निर्देशित किया गया,खाद्य सुरक्षा विभाग को आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

Download Our App:

Get it on Google Play