Aapnucity News

पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा का बहुत ही मानवीय व्यवहार की आज उस वक्त चर्चा

लखीमपुर खीरी

*पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा का बहुत ही मानवीय व्यवहार की आज उस वक्त चर्चा तेज हो गई जब घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस का एक बार फिर नाम हुआ रोशन लगभग सभी को लेनी चाहिए सीख*

आपको बता दें कि पीलीभीत बस्ती हाइवे पर रेहुआ और सिसैया के बीच एक्सीडेंट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल। घायल एंबुलेंस का करता रहा इंतजार। इसी बीच एसपी खीरी घटना स्थल से गुजरे। भीड़ देख एसपी ने घटनास्थल पर रूककर घटना का लिया जायजा और घायल व्यक्ति को अपनी एस्कार्ट वाली गाड़ी से भिजवाया सीएचसी खमरिया। घायल व्यक्ति की पहचान बबलू कुमार पुत्र बाबूराम निवासी चंडीभानपुर कोतवाली तंबौर सीतापुर के रूप में हुई है।

Download Our App:

Get it on Google Play