Aapnucity News

पुलिस विभाग की साख को गिराने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रतापगढ़ पुलिस ने आज सख्त एक्शन

प्रतापगढ। पुलिस विभाग की साख को गिराने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रतापगढ़ पुलिस ने आज सख्त एक्शन लिया है। जनपद के थाना महेशगंज में तैनात उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के स्पष्ट निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई है।शिकायतकर्ता रिंकू पुष्पाकर ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी कि विवेचना कर रहे दरोगा उनसे पैसे मांग रहे हैं। यह रिश्वत एक पुराने मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी जा रही थी। शिकायत के साथ ऑडियो और वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए।शिकायत मिलते ही हरकत में आया प्रशासन एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता को सौंपा। जांच में साक्ष्य पूरी तरह पुष्ट हुए। इसके बाद आरोपी दरोगा को तत्काल निलंबित कर, विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई और थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार दरोगा का नाम जितेन्द्र सिंह, उम्र लगभग 57 वर्ष है, जो मूल रूप से फर्रूखाबाद जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के त्योरी गांव का रहने वाला है। वर्तमान में उसकी तैनाती थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ में थी

Download Our App:

Get it on Google Play