Aapnucity News

बड़ी खबर, लापता छात्रा सकुशल बरामद,पिता के गले लगी तो छलके खुशी के आंसू

फर्रुखाबाद:स्कूल से गायब हुई छात्रा सकुशल बरामद हो गयी| पुलिस की इस शानदार सफलता के बाद लोगों नें जिंदाबाद के नारे लगाकर पुलिस का धन्यवाद किया| सैकड़ो की संख्या में भीड़ शहर कोतवाली में डटी रही|
दरअसल शहर कोतवाली के पल्ला तालाब निवासी अतुल पाण्डेय की लगभग 12 वर्षीय पुत्री आराध्या पाण्डेय बीते दिन स्कूल गयी थी| जहाँ अवकाश होनें के बाद वह अचानक लापता हो गयी| परिजनों नें उसकी पहले तलाश की उसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया|उसके बाद पुलिस नें सीसीटीवी खंगाले| जिसमे पुलिस को पता चला की आराध्या किसी महिला के साथ जा रही है| उसी को लेकर पुलिस एलर्ट मोड़ में थी| मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की मोहम्मदाबाद के पिपरगाँव में बालिका एक वृद्ध महिला के पास है| लिहाजा एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस नें दबिश दी और बालिका को सकुशल बरामद कर लिया| कोतवाली पंहुचते ही पुलिस जिन्दाबाद के नारे लगे| पुलिस कर्मियों को फुल मालाओं से सम्मानित किया गया| कार से उतरते ही आराध्या पिता अतुल पाण्डेय के गले लग गयी| जिसे देखकर खुशी में हर किसी की आंख नम हो गयी| सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्य्याय नें बालिका से पूंछतांछ की|

Download Our App:

Get it on Google Play