बदायूं के उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास ग्राम वासियों व कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन का आज पूरा एक महीना कांग्रेसी और ग्रामवासी 21 जून 2025 से धरना एवं क्रमिक अनशन करने पर बैठे हैं , अब नरुउ के ग्रामवासी स्वच्छ पानी पीने के लिए भी तरस रहे, कल शाम को उझानी ब्लॉक विकास अधिकारी आए थे उन्होंने आश्वासन दिया था की टंकी का पानी आने का टाइमिंग बढ़ा दिया जाएगा परंतु आज सुबह से ग्राम वासियों को मात्र 1 घंटे एक बार ही स्वच्छ पानी नसीब हुआ ओमकार सिंह **
उझानी 21 जुलाई 2025 आज उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर मुन्ना लाल जाटव, वेदपाल जाटव, तेजेंद्र पाल कश्यप, नेपाल सिंह सोलंकी, और जुगल जाटव सांय 5:00 बजे तक बैठे । सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली उर्फ अन्ना भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव और संघर्ष समिति के कमल प्रताप सिंह सिंह ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया।
धरना स्थल पर उपस्थिति ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज क्रमिक अनशन को पूरा एक महीना हो गया है और इस बीच गांव के पीने के हैंड पाइप हैं उनमें भी दूषित पानी का असर आ चुका है कल जल जीवन मिशन बदायूं की टीम आई थी जिसने ग्राम के सभी हैंड पंप पर क्रॉस लगाकर लोगों को पानी पीने के लिए निरुद्ध कर दिया है कल शाम को उझानी ब्लॉक के विकास अधिकारी श्री नितिन कुमार जी आए थे उन्होंने पूरे गांव में घूम कर उझानी नगर पालिका से आ रहे दूषित पानी जो कि अब लोगों के घरों में भी घुस चुका है फसलों को तो बर्बाद कर ही रहा था अब दूषित पानी के कारण पीने का पानी भी अब पीने योग्य नहीं है, स्थिति को देखकर उन्होंने आश्वासन दिया था कि कल से टंकी का पानी टं टाइमिंग बढ़ा दिया जाएगा और पानी सुबह शाम की जगह चार बार आएगा परंतु आज विडंबना है कि इस गांव में पानी मात्र आज सुबह मात्र 1 घंटे ही आया और लोग शुद्ध पानी पीने के लिए तरसते ही रहे उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्राम वासियों को स्वच्छ पानी सुलभ करने की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए अन्यथा यह आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।
धरना स्थान पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन मना कर मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की हमें अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से ही ऐसी सीख मिलती है कि हम पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़े हो और उनकी लड़ाई लड़ें और इसी सीख को लेकर हम लोग नरुउ की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ आंदोलन में साथ हैं,और जब तक आंदोलित रहेंगे जब तक इनकी समस्या का निराकण नहीं होगा।
धरना स्थल पर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रफत अली जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि जब तक समस्या का निराकरण नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर शैलेंद्र कुमार उर्फ लालू सिंह ,धर्मपाल छोटेलाल, प्रमोद सिंह सुमन कुमारी ,पुष्पा देवी चांगीलाल, जोगिंदर सिंह ,राकेश, फूल सिंह ,अर्जुन प्रेम शंकर, पातिराम झाऊलाल ,रामकिशोर, गौरव, अजब सिंह, धनपाल सिंह ,आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बदायूं के उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास ग्राम वासियों व कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
