Aapnucity News

बदायूं में गांव के मैन रास्ते पर गंदगी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, छात्र-छात्राओं को आवागमन हो रही परेशानी

बदायूं में गांव के मैन रास्ते पर गंदगी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, छात्र-छात्राओं को आवागमन हो रही परेशानी

विकासखंड जगत ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसैया खेड़ा के मजरा कपरुआ में गंदगी का अंबार है। गांव के मेन रास्ते पर कीचड़ और जलभराव से ग्रामीण व छात्र-छात्राएं परेशान है। इस समस्या को दूर कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।
इस मार्ग से विद्यालय को जाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान सुरेश व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सीसी का निर्माण कार्य नाप कूत के हिसाब से नहीं किया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान को इस जल भराव वाली समस्या से अवगत कराया लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक जुलाई से सभी विद्यालय खुल गए हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है। यही हाल रहा तो बरसात में यह रास्ता बंद बिल्कुल बंद हो जाएगा। तब लोगों को घरों में कैद होना पड़ेगा। इस संबंध में जगत ब्लॉक के वी.डी.ओ. मनीष वर्मा से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कॉल उठाना उचित नहीं समझा। इस दौरान गंदगी को लेकर प्रदर्शन करने वालों में मलखान सिंह, सोवरन सिंह, शिशु पाल, अर्जुन, रामेश्वर, हाकिम, राकेश, सतीश, रामवीर, धीरेंद्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play