Aapnucity News

बदायूं सहसवान के ग्राम भवानीपुर खल्ली मे बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण कर रहे 20 दिन से बिजली का इंतजार

बदायूं में विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने ,भीषण गर्मी में जनता हो रही है परेशान
सहसवान के ग्राम भवानीपुर खल्ली पंचायत भवन में रखा हुआ ट्रांसफार्मर दो महीने में कई बार फुक चुका है और जब फुकता है तो लंबा समय लग जता है जिससे ग्राम ग्रामवासी परेशन है उपखंड अधिकारी क्षेत्रीय जेय नहीं कर रहे हैं कोई ट्रांसफॉर्मर की फिकर इस भीषण गर्मी में ग्राम बसी बहुत परेशान नजर आ रहे हैं इस भीषण गर्मी में बहुत ही कम मात्र में बिजली देखने को मिली जिसके कारण ग्राम वासियों का बुरा हाल बना हुआ है ग्राम वासियों का आरोप है बिजली की समस्या को लेकर विद्युत विभाग नहीं करता सुनवाई आए दिन ट्रांसफार्मर फुक जाते है क्योंकि ग्राम भवानीपुर खल्ली में लाइनमैन के नेतृत में तीन से चार लोग ऐसे हैं जो चोरी से हजारों कटिया डलवा कर अपनी सर परसती में चोरी से बिजली जलवाते हैं और ग्राम से 200 ₹300 घर वसूला जता है और फिर इतना लोड ट्रांसफार्मर नहीं उठा पाते विद्युत विभाग जानकर अंजान बना बना रहता हैं वह खुद तो चोरी से जलाते हैं और दूसरों को भी जलवाते हैं काश अगर विद्युत विभाग इस वात को संज्ञान ले ले तो चोरी की कटियौं से क्षेत्र को राहत मिल जाएगी ट्रांसफार्मर पर लोड कम हो जाएगा ग्राम भवानीपुर खल्ली पंचायत भवन के ट्रांसफॉर्मर को फुके हुऎ 20 दिन हो गए लेकिन सहसवान उपखंड अधिकारी या क्षेत्रीय जेई ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया जब कि मुख्यमंत्री के आदेश हैं नगर में 20 घंटे क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत की सप्लाई होनी चाहिए
ग्राम वासियों का कहना है हमारे ग्राम भवानीपुर खल्ली पंचायत भवन में जो ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है वहां से
चोरी की कटियां हटा दी जाए क्योंकी लोड ज्यादा पढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर फुक जता है
परेशानी उपभोक्ताओं को उठानी पाड़ाती है और आज भी ट्रांसफॉर्मर को फुके हुए 20 दिन हो गए इससे पहले भी 20—20 दिन बदलने में लग जाते हैं ग्रामभासियों का भीषण गर्मी में बुरा हाल हो जता है
इसमे कुछ लोग ऐसे हैं जिधर फुकता है उधर से अपनी लाइन हटाकर दुसरे ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई ले लेते हैं दोनों लाइन उनके करीब है जिससे उनको कोई दिक्कत परेशानी नहीं होती और दोनों तरफ का लाभ उठते हैं विद्युत विभाग मुख्यमंत्री के आदेश को हवा हवाई उड़ा रहा है इस ट्रांसफॉर्मर को 20 दिन से ज्यादा हो चूके विद्युत विभाग की लापरवाही से बाबा के आदेश की धजजियां उड़ती नजर आ रही है आम जनता को जून जुलाई में भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो रहा है

Download Our App:

Get it on Google Play