Aapnucity News

बिपिन पाण्डेय बने राम नाम लेखन बैंक के स्थाई सदस्य

प्रतापगढ़!अंतर्राष्ट्रीय श्री राम नाम लेखन बैंक प्रतापगढ़ द्वारा श्री राम नाम लेखन पुस्तिका निःशुल्क वितरित करके जनपद भर के राम नाम लेखकों को राम नाम लिखने के लिए प्रेरित करती है और उनके द्वारा लिखी कापियों का संग्रहण बैंक की शाखा पर होता है
वरिष्ठ दीवानी अधिवक्ता पंडित बिपिन पाण्डेय जी विगत कई वर्षों से राम नाम लेखन करके लिखित राम नाम की पुस्तिकाएं शाखा पर जमा करते हैं हाल ही में उनके द्वारा पंद्रह लाख श्री राम नाम लेखन पूर्ण किया इस उपलब्धि पर अंतर्राष्ट्रीय श्री राम नाम लेखन बैंक अयोध्यपुरी के निर्देश पर कचहरी प्रांगण में उन्हें बैंक की स्थाई सदस्यता का प्रमाण पत्र सौंपा गया इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्री राम नाम लेखन बैंक की प्रतापगढ़ शाखा के प्रबंधक अमित शुक्ल राम नाम साधक कवि साहित्यकार प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रदीप दुबे, अंजनी कौशलेश सहित कई अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे

Download Our App:

Get it on Google Play