Aapnucity News

बिहारेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक हेतु कमेटी की पुलिस संग बैठक

30 जुलाई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा महा जलाभिषेक

प्रतापगढ बाघराय थानांतर्गत बिहार बाजार के हिन्दू नगर में स्थित भगवान शिव के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर बिहारेश्वर नाथ धाम में प्रतिवर्ष नाग पंचमी के दूसरे दिन महा जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी नाग पंचमी के दूसरे दिन 30 को हजारों की संख्या में शिवभक्त गाजे बाजे और झांकी के साथ भव्य तरीके से जलाभिषेक करेंगे। इस संबंध में बाघराय थाना में क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता की अध्यक्षता में थाना परिसर में जलाभिषेक आयोजक मंडल संग बैठ की गई। बैठक में कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा-परिचर्चा व विचार विमर्श किया गया। क्षेत्राधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, प्रकाश, यातायात, पेयजल, साफ सफाई, बैरिकेडिंग एवं आवश्यक जन सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस को कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी चार्ट एवं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की तैयारी समय से पूर्ण करने को कहा है। थाना प्रभारी बाघराय ने बैठक में मौजूद सभी लोगों से अपील की कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग के साथ सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। जिससे महा जलाभिषेक सकुशल संपन्न हो सके।

Download Our App:

Get it on Google Play