Aapnucity News

बीजेपी विधायक नें लगाया जनता दरबार

रायबरेली
सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी ने अपने आवास उदयपुर में लगाया जनता दरबार सुनी जनता की शिकायते अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश विद्युत विभाग के एस डी ओ छतोह को जमकर लगाई फटकार विधायक ने एस डी ओ से पूछा कि उपभोक्ताओं के बिल कैसे ज्यादा आ रहे हैं इस पर एस डी ओ छतोह ने जबाब दिया कि काल्पनिक मीटर की वजह से काल्पनिक बिल वसूला जा रहा है इस पर विधायक जी भड़क उठे और जमकर फटकार लगाई और कहा कि कैम्प लगा कर विद्युत बिलों में सुधार किए जाने के निर्देश दिए और जब तक सुधार नहीं होता तब तक बिल नहीं वसूल जाय

Download Our App:

Get it on Google Play