Aapnucity News

बेसहारा पशुओं के लिए मसीहा बना गौरक्षा प्रकोष्ठ।

प्रतापगढ़।बेसहारा पशुओं के लिए मसीहा बना गौरक्षा प्रकोष्ठ।सड़क किनारे तड़प रही गाय का इलाज कराने के लिए आगे आए गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री अमित सिंह (रज्जू) और जिला अध्यक्ष मनोज सिंह (पिंटू)।मौके पर पहुंचकर पशुपालन विभाग से तत्काल संपर्क करके पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर बुलवाया।मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम को लीड कर रहे अनिकेत सिंह ने तुरंत गाय का इलाज करके गाय को दिया नया जीवनदान।गाय का इलाज करवाने के बाद प्रदेश महामंत्री और जिला अध्यक्ष ने नगर पालिका ईओ को कॉल करके मामले से अवगत कराया और गाय को तत्काल गौशाला में रखवाने की बात कही।मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका ईओ राकेश कुमार ने नगर पालिका टीम को मौके पर भेज कर गाय को गौशाला में भिजवाए।

Download Our App:

Get it on Google Play