Aapnucity News

भाजपा नेता के पिता का आकस्मिक निधन पर भाजपाइयों में शोक

औरैया। थाना बेला क्षेत्र के सिरयावा गांव निवासी 65 वर्षीय राकेश श्रीवास्तव का सोमवार शाम अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। परिजन उन्हें पहले बेला के निजी अस्पताल ले गए, वहां से कन्नौज रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर आवास लाया गया, जहां सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के दो पुत्र भोला व शीलू श्रीवास्तव हैं, जिनमें शीलू भाजपा बिधूना देहात मंडल महामंत्री हैं। खबर सुनते ही भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचने लगे। मंगलवार को परिजन शव को कन्नौज के मेहंदी घाट ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

Download Our App:

Get it on Google Play