Aapnucity News

भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, लेखपाल पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

कानपुर,भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें लेखपाल और कानूनगो पर ज़मीन की नाप न करने और गरीब व अनुसूचित जाति के किसानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पट्टे की जमीन को ना नापने से किसानों को समस्या हो रही है। किसानों ने लेखपाल की तहसील दिवस में कई बार शिकायत की है, लेकिन उसका निस्तारण कागज में ही करके भेज दिया जाता है। ज्ञापन में कई किसानों के नाम और उनकी जमीन की विवरणी दी गई है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि धनाढ्य लोगों की जमीन को पहले नापा जा रहा है, जबकि गरीबों की जमीन पहले नपाई नहीं जा रही है। ज्ञापन में इस मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन जिलाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य के नेतृत्व में दिया गया, जिसे प्रशासनिक अधिकारी ने लिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को जब मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने सभी किसानों को बुलाकर मामले को समझा और शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Download Our App:

Get it on Google Play