Aapnucity News

मिर्जापुर की वर्तिका अमेरिका के मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी

मिर्ज़ापुर की रहने वाली बेटी वर्तिका केसरवानी का चयन अमेरिका के वरमोंट राज्य स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट में डीएम (रूमेटोलॉजी) के रूप में हुआ है। वे अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी। वर्तिका, नगर के दवा व्यवसाई सुशील केसरवानी के छोटे भाई स्व. राजेश कुमार केसरवानी की पुत्री हैं। वर्तिका की प्रारंभिक शिक्षा मीरजापुर हुई है,वर्तिका इंटर लखनऊ से तथा एमबीबीएस जोधपुर एम्स से किया। इसके बाद अमेरिका जाकर एमडी की पढ़ाई पूरी की। इस उपलब्धि पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने उन्हें अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि वर्तिका ने जिले और देश का नाम रोशन किया है। वे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं।उन्होंने कहा कि लोग पढ़ाई और नौकरी करने विदेशों में जाते है लेकिन मिर्जापुर की बिटिया वर्तिका आज विदेश में वहा के मेडिकल छात्रों को पढ़ाएंगी ये भारत देश के लिए गौरव की बात है।

Download Our App:

Get it on Google Play