Aapnucity News

रूठे इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने दिया झांक

बारिश कराने की मांग को लेकर जगह जगह पूजा पाठ कीर्तन शुरू हो गया है बारिश ना होने से लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है किसानों का खेत सूख रहा है धरती से पानी का लेयर कम हो गया है जिसको देखते हुए ग्रामीण महिलाओं ने इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए झांक व पूजा पाठ कर कामना कर रही है।
कप्तानगंज तहसील के ग्राम सभा खैरेटवा में बुद्धवार को गांव की महिलाओं ने काली माता के मंदिर व ब्रम्ह स्थान पर पर सुबह से शाम तक पूजा पाठ किया। और इंद्र देव को जल चढ़ाकर बारिश कराने की मंगल कामना की।
पूजा करने आयी कमलावती प्रजापति, कीसमती, जुगलावती, प्रेमा देवी ,सोनी, मोनिका , कमलावती, मीना देबी मुन्ना सिंह रमेश सिंह सुरेश सिंह पवन सिंह ने भगवान इंद्र देव को मनाने के लिए हम लोग 24 घंटे का व्रत रखे हैं भगवान हम लोगों की मनोकामना को जरूर पूरा करेंगे अगर बारिश नहीं हुआ तो हम लोग इसी तरह से अपना व्रत कायम रखेंगे ।
मौसम की बेरुखी से खेत में रोपनी किया गया धान व अन्य फसल पूर्ण रूप से सूख चुके हैं लोग प्रतिदिन बीमार पड़ रहे हैं।
वही ग्राम सभा मझीला में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे गांव के लोग पूजा पाठ कर रहे हैं और भगवान से धरती पर बारिश कराने की मांग कर रहे हैं।
यहां के ग्राम प्रधान रामदयाल ने बताया कि इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्राम सभा के सहयोग से अखंड कीर्तन पाठ का आयोजन किया गया है जो 24 घंटे चलता रहेगा सभी लोग मन्नते मांग रहे हैं।
कप्तानगंज कस्बे के पिपराइच रोड पर स्थित मां दुबौली के मंदिर में लोग मां दुबौली का पूजा पाठ कर बारिश कराने की मन्नते मांग रहे हैं।

Download Our App:

Get it on Google Play