Aapnucity News

वाराणसी : ऑटो ड्राइवर ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी : जैतपुरा में बाबू सोनकर नामक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों की सूचना पर मौके पर एसीपी चेतगंज, जैतपुरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई।

चेतगंज एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि परिजनों ने बताया कि मृतक ऑटो ड्राइवर का काम करता था। मृतक बाबू सोनकर से उनके भाई की रात 12:30 बजे बात हुई थी। आज सुबह वह कावड़ यात्रा पर जाने वाला था। यह अपने ससुराल में रहता था। आज सुबह जब परिजनों ने फोन किया तो कोई एक्टिविटी नहीं मिली तो यहां पर लोग आए तो देखें की फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। इनको गर्दन पर चोट आई है। परिजनों ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पूरे मामले को हत्या बताया है, पत्नी, जीजा एवं सास पर आरोप लगाया है।

Download Our App:

Get it on Google Play