Aapnucity News

विंध्याचल पवित्र भूमि पर फिर दक्षिणा के चलते पंडा आपस में भिड़े,एक गंभीर रूप से घायल

विंध्याचल पवित्र भूमि पर फिर दक्षिणा के चलते पंडा आपस में भिड़े,एक गंभीर रूप से घायल

संतोष गुप्ता की रिपोर्ट

मिर्जापुर। मिर्जापुर के विंध्याचल पवित्र धाम भूमि पर एक बार फिर माता के दर्शन के पश्चात दक्षिणा को लेकर पंडा समाज एक दूसरे से भिड़ा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पुलिस ने अवगत कराया है कि विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत 02 पण्डा पक्षों के मध्य दक्षिणा की बात को लेकर वाद-विवाद की घटना हुई है । चाकूबाजी की घटना नहीं हुई है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी से तहरीर प्राप्त कर घटना से सम्बन्धित 03 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । जबकि घायल युवक सोशल मीडिया पर कैची से वार किए जाने की बात कह रहा है । आपको बता दूं कि विंध्याचल में यह पहली घटना नहीं है । जब से विंध्याचल विंध्य कॉरिडोर बना है कॉरिडोर को देखने और माता विंध्यवासिनी का दर्शन करने वाले भक्त बढ़ती जा रही है दूर दराज से आए भक्तों के साथ, यहां का पड़ा आए दिन भक्तों के कार पार्किंग से लेकर,माला फूल प्रसाद लेने मंदिर में पंडा द्वारा दर्शन करने ,और बाद में भक्तों से दक्षिणा को लेकर आएदिन मंदिर में भक्त और पंडा के बीच मारपीट कहासुनी होती आ रही है। लेकिन यहां पुलिस प्रशासन शख्त कार्यवाही ने नाम पर मुकदर्शक बना है। और पंडा समाज अपने वीआईपी यजमानों के साथ पुलिस पर रौब झाड़ते हैं

Download Our App:

Get it on Google Play