Aapnucity News

वीएसए की विद्यालयों पर बड़ी कार्रवाई

मैनपुरी की बीएसए दीपिका गुप्ता ने घिरोर क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसके चलते विद्यालय संचालकों में हड़कंप देखने को मिला। वहीं बीएसए गुप्ता ने बताया कि जनपद में बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों पर अब कार्रवाई की जाएगी। बड़ी संख्या में जनपद में बिना मान्यता के विद्यालय चल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक विद्यालय बिना मान्यता के विद्यालय चलते मिले।जिस पर उन्हें नोटिस दिया गया और उसका जवाब सभी को एक सप्ताह में होने देना होगा।

Download Our App:

Get it on Google Play