Aapnucity News

श्रावण के तीसरे सोमवार को लेकर थाना गोला में पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठकमेला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

श्रावण के तीसरे सोमवार को लेकर थाना गोला में पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
मेला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

लखीमपुर खीरी,
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को गोला क्षेत्र में लगने वाले मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने मंगलवार को थाना गोला में अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में मेला क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण व अन्य तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा व व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी, पैदल गश्त, यातायात डायवर्जन तथा स्वास्थ्य व आपात सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में मेले के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने पर भी विशेष बल दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि मेले के दौरान हर गतिविधि पर सतर्क निगाह रखी जाए, जिससे श्रद्धालु निर्भय होकर भक्ति में लीन रह सकें।

Download Our App:

Get it on Google Play