Aapnucity News

श्रावण मास को लेकर देवकली मंदिर पहुंचे एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

औरैया। श्रावण मास के मद्देनज़र जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल देवकली मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने भारी पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मार्ग व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व आरक्षीगण भी उपस्थित रहे। प्रशासन की यह सक्रियता श्रद्धालुओं में सुरक्षा के प्रति भरोसा उत्पन्न करने वाली रही।

Download Our App:

Get it on Google Play