कुशीनगर:
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर तमकुहीराज के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदय नारायण गुप्ता के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों, युवाओं और आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को उजागर किया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से महंगाई पर नियंत्रण, किसानों को समय पर खाद और बिजली की आपूर्ति, युवाओं को रोजगार, मनरेगा में मजदूरी भुगतान में तेजी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, कानून-व्यवस्था की बहाली, किसानों की उपज का उचित मूल्य, महिला सुरक्षा, और राशन वितरण में पारदर्शिता की मांग शामिल रही।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदय नारायण गुप्ता ने कहा कि सरकार आम जनमानस की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है। यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।