Aapnucity News

सिकंदरपुर नगर पंचायत में बंदरों के आतंक से दहसत के लोग ।पागल बंदरों के हमले से एक दर्जन लोग घायल।सिकंदरपुर नगर पंचायत के अंबेडकर नगर मोहल्ले में बीते 20 दिनों के अंदर बंदरों के हमले से एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं अस्पताल में भर्ती है उनका इलाज चल रहा है स

सिकंदरपुर नगर पंचायत में बंदरों के आतंक से दहसत के लोग ।

पागल बंदरों के हमले से एक दर्जन लोग घायल।

सिकंदरपुर नगर पंचायत के अंबेडकर नगर मोहल्ले में बीते 20 दिनों के अंदर बंदरों के हमले से एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं अस्पताल में भर्ती है उनका इलाज चल रहा है सिकंदरपुर नगर पंचायत में सैकड़ो की संख्या में बंदरों का झुंड लोगों की छतों पर रहता है अगर कोई महिला पुरुष बच्चे छत पर जाते हैं तो पागल बंदरो का लोगो पर हमला कर देते हैं बंदरो के हमले से कई लोग छतों से गिरकर घायल हो चुके हैं बीते दिन बंदरों के हमले से कल्लू प्रजापति की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी वही अंबेडकर नगर निवासी राजू बाथम लल्ले पंडित मूलचंद कठेरिया रामस्वरूप,प्रमोद कश्यप आदि लोग बंदरो के हमले से घायल हो चुके है बंदरों के आतंक की वजह से लोग दहशत में रहते हैं घर में रह रहे छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्ग लोगों को कटखने बंदरों से बड़ा खतरा बना रहता है नगर पंचायत प्रशासन को कई बार स्थानीय लोगों ने मौखिक ब लिखित रूप से अवगत भी कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया बंदरों के हमले की वजह से लोग लगातार सिकंदरपुर नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है शिकायत बाद भी नगर पंचायत प्रशासन बंदरों को नहीं पकड़वा रहा है लगातार बंदरों की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है।

Download Our App:

Get it on Google Play