Aapnucity News

स्वच्छता और समाधान के संकल्प के साथ बड़खेरवा वार्ड का निरीक्षण

स्वच्छता और समाधान के संकल्प के साथ बड़खेरवा वार्ड का निरीक्षण

लखीमपुर खीरी।
स्वच्छ भारत मिशन की भावना को मूर्त रूप देते हुए नगर पालिका परिषद लखीमपुर के अधिशासी अधिकारी एवं खाद्य एवं सफाई निरीक्षक विशाल शुक्ला के द्वारा आज बड़खेरवा वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई, जलनिकासी की स्थिति तथा सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता व्यवस्था का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।श्री शुक्ला ने स्पष्ट किया कि जनसहभागिता और सतत निगरानी ही स्वच्छता की कुंजी है।यह निरीक्षण “ऑन स्पॉट इंस्पेक्शन” के तहत स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Download Our App:

Get it on Google Play