Aapnucity News

हाथीगांव क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में हाथीगांव क्रॉसिंग और सरसौल रेलवे स्टेशन के बीच एक दुखद घटना सामने आई। यहां एक 25 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक की पहचान बदुआपुर गांव निवासी रविकांत पाल के रूप में हुई। हाथीगांव क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव रविकांत मंगलवार की सुबह घर से हाथीगांव स्थित श्री नन्देश्वर मंदिर दर्शन के लिए निकला था। करीब दो घंटे बाद हाथीगांव रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 400 मीटर दूर उसका शव मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सरसौल चौकी प्रभारी रवि शंकर के अनुसार, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस परिजनों की शिकायत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Download Our App:

Get it on Google Play