Aapnucity News

228 बच्चों को बांटी होम्योपैथिक दवा– मौसमी बीमारियों से बचाव का अभियान चला रहे रेडक्रास चेयरमैन

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती, दि होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि वितरण महाअभियान पुनः चलाया। जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग ने कम्पोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज नगर क्षेत्र के 81, प्राथमिक विद्यालय तुराबअली का पुरवा के 42, उच्च प्राथमिक आदर्श खेलदार विद्यालय के 105 कुल 228 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की गई। साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने के लिए बताया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हसवा जय सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी जिलेदार सिंह, प्रधानाचार्या शुभांगी पांडेय, चन्द्रप्रभा उपस्थित रहीं।

Download Our App:

Get it on Google Play