Aapnucity News

बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह एवं नशा उन्मूलन हेतु एएचटी थाना द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया

बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह एवं नशा उन्मूलन हेतु एएचटी थाना द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया
लखीमपुर खीरी

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के निर्देशों तथा श्रम विभाग एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में जनपद खीरी में बाल संरक्षण को लेकर एक सशक्त अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)/नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना एएचटी की टीम ने श्रम विभाग एवं चाइल्डलाइन की संयुक्त सहभागिता से बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह और नशा मुक्ति के विरुद्ध अभियान चलाया।प्रभारी उपनिरीक्षक राम अवतार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार व शैलेन्द्र कुमार के साथ सहायक श्रम आयुक्त मयंक कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका वर्मा, अंजुम परवीन एवं चाइल्ड लाइन से जुड़ी टीम ने थाना मितौली, मैगलगंज और कोतवाली सदर क्षेत्र में दबिश देते हुए विभिन्न स्थानों से छह बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया।रेस्क्यू किए गए बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वहीं, सेवा नियोजकों के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।अभियान के तहत जनमानस को यह संदेश दिया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से श्रम कराना कानूनन अपराध है। इसी क्रम में बाल भिक्षावृत्ति, नशा मुक्ति, मानव तस्करी और बाल विवाह की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया।टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे बच्चों को शिक्षा और संरक्षण का अधिकार दें, न कि उन्हें शोषण और जोखिम की ओर धकेलें।

Download Our App:

Get it on Google Play