Aapnucity News

विधायक ने लेखपाल पर गलत पैमाईश का लगाया आरोप

जनपद मैनपुरी में किशनी विधायक इंजीनियर ब्रजेश कठेरिया ने तहसील भोगांव पहुंचकर तहसीलदार गौरव कुमार से मुलाकात की। उन्होंने बताया की ग्राम रामपीक्षा के लेखपाल एवं कानूनगो ने गांव के जबर सिंह,महेंद्र सिंह व अतर सिंह के खेत की बिना तहसील के किसी अधिकारी से आदेश लिए खेत की जेसी बीसे पहले मेड़ तोड़ दी, ओर उसकी गलत पैमाईश की है। विधायक ने लेखपाल कानूनगो को राजस्व विभाग द्वारा लगभग 50 वर्ष पहले दिए गए कागजों को महत्व नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है।

Download Our App:

Get it on Google Play