Aapnucity News

बिधूना के प्रमुख चौराहे अतिक्रमण से जामग्रस्त, राहगीरों को हो रही परेशानी

औरैया। जिले के तहसील मुख्यालय बिधूना के प्रमुख चौराहे अतिक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। भगत सिंह चौराहा, अंबेडकर चौराहा, पुरानी तहसील चौराहा, दिबियापुर तिराहा और बेला नदी तिराहा पूरी तरह से अतिक्रमण से प्रभावित हैं। इन मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम के चलते पैदल चलना तक दूभर हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।

Download Our App:

Get it on Google Play