Aapnucity News

बिधूना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सावन मेला शुरू, खरीदारी व मनोरंजन का केंद्र बना मेला

औरैया। तहसील बिधूना के श्री वनखण्डेश्वर मंदिर गली प्रांगण में विशाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय सावन मेला नुमाइश का आयोजन शुरू हो गया है। मेले में घरेलू उपयोगी वस्तुओं की सस्ती दुकानों पर क्षेत्र के महिला-पुरुष भारी खरीदारी कर रहे हैं। मेला संचालकों मो. शफीक अहमद व सुमति गुप्ता ने बताया कि मेले में रोजमर्रा की जरूरत का सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध है। मनोरंजन के लिए आसमानी झूला, टोरा-टोरा, ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, वाटर पार्क, मिक्की हाउस, ऊँट सवारी सहित बच्चों की कई राइड्स लगाई गई हैं। सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

Download Our App:

Get it on Google Play