Aapnucity News

मध्यस्थता अभियान को लेकर बिधूना तहसील में तेज़ हुआ प्रचार-प्रसार

औरैया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एक जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहे मध्यस्थता अभियान के तहत बिधूना तहसील में प्रचार कार्य तेज़ हो गया है। तहसील परिसर और न्यायालयों में लगाए गए आकर्षक बैनर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। सिविल जज प्रवीण सिंह व अपर सिविल जज कुशाग्र मिश्रा ने लोगों से अपील की कि संपत्ति विवाद, सड़क दुर्घटना, चेक बाउंस, सेवा विवाद, ऋण वसूली, बिजली बिल, उपभोक्ता व मोटर वाहन जैसे समनीय मामलों का निपटारा मध्यस्थता केंद्र औरैया में कराएं। इससे समय और धन की बचत होगी। मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह गौर, अतीक रहमान, सुनील चौहान, अरुण भदौरिया समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play