Aapnucity News

कांग्रेस कमेटी ने किसानों के हित में सौंपा ज्ञापन

मैनपुरी के शहर कांग्रेस कमेटी ने तहसील स्तर पर किसानों के हित में तहसीलदार शहर को ज्ञापन दिया है। जिसमें प्रदेश के पूर्व महासचिव प्रकाश प्रधान ने बताया कि आज किसान बहुत परेशान है और प्रदेश में कुछ स्थानो पर आयी बाड़ के कारण फसल बरबाद हो चुकी है। जिसकी भरपाई करने के लिये आज मौजूदा भाजपा सरकार कोई साधन नहीं कर रही है। जिससे किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर हो गया है। कांग्रेस पार्टी किसानों के लिये हमेशा से खडी है और रहेगी।जिलाध्यक्ष जी गोपाल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई चल रही है। आज किसानो को धान की फसल के लिये यूरिया, खाद्य, विजली, पानी के लिये दर-दर भटकना पड रहा है।

Download Our App:

Get it on Google Play