शाहजहांपुर में एक शिव भक्त बेहद अनोखे ढंग से जलाभिषेक करने निकला है। यहां एक शिव भक्त लोहे की हजारों नुकीली कीलो की शैय्या पर लेट लेट कर गोलगोकर्ण नाथ में जलाभिषेक करने निकला है। शिव भक्त कहना है कि वह गाय को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की प्रार्थना लेकर निकाला है। शिव भक्त के साथ में उसका पूरा परिवार भी शामिल है। फिलहाल अनोखे शिव भक्त को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया गांव का रहने वाला अंशुल यादव 6 जुलाई को फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लेकर निकला था। इसके बाद वह लगातार लोहे की किलो से बनी शैय्या पर लेट लेट कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आधा सफर पर करने में अंशुल यादव को 18 दिन लग गए हैं। लोहे की नुकीली कीलो से घायल होने पर उसे बीच में ही तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा है। फिलहाल अंशुल यादव का कहना है कि शिव भक्ति के सामने कीलो से होने वाले जख्म कोई मायने नहीं रखते। वह आखिरी सोमवार को गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर जलाभिषेक करेगा और भगवान शंकर से प्रार्थना करेगा कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित हो। फिलहाल इस अनोखे शिव भक्त को देखने वालों की भीड़ लगी हुई है और वह यहां एक का विषय बना हुआ है।
Related Posts

ભારતીય યોગ સંસ્થા લખીમપુર દ્વારા સંચાલિત ગુરુ નાનક કોલેજમાં મફત યોગાભ્યાસ
લખીમપુર ખીરી આજે, ૨૫ જુલાઈ ૨૦૨૫, શુક્રવાર, સવારે...

બજાજ હિન્દુસ્તાન સુગર લિમિટેડ ખાતે મફત આરોગ્ય શિબિરનું આયોજન
બજાજ હિન્દુસ્તાન સુગર લિમિટેડ ખાતે મફત આરોગ્ય...

चिकित्सालय पर औषधि शिविर का हुआ आयोजन
मैनपुरी जनपद के भांवत पर स्थित सीएचसी...

Palk organization conducted free dental checkup of 128 school children
Today, a free dental camp was organized by Palk Sanstha in Sabji Mandi Gali, Ganeshganj, in which dental consultation was...

Major accident due to overturning of illegal eco car
Shahjahanpur: There will be a big accident due to the overturning of an illegal Eco car. Here, the Eco car collided with a...