Aapnucity News

161 पुलिस कर्मी का आकड़ा असत्य है

कानपुर,पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एस. एम. कासिम आबिदी ने बताया कि 21जुलाई 2025 को मीडिया में एक खबर प्रसारित हो रही है कि कानपुर कमिश्नरेट के 161 पुलिस कर्मी कुम्भ मेले के बाद से गायब/गुमशुदा है इस खबर की जांच करने पर ज्ञात होता है कि हमारे कुल 53 पुलिस कर्मी विभिन्न थानों व यातायात लाइन/पुलिस लाइन से अनुपस्थित/गैर हाजिर चल रहे है इनकी विभागीय जांच करवाई जा रही है बाद जांच जो भी निष्कर्ष होगा उसके आधार पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जो 161 पुलिस कर्मी का आकड़ा निराधार/असत्य है। जांच के दौरान यदि यह सामने आता है कि अनुपस्थिति किसी गंभीर कारण (जैसे एक्सीडेंट या पारिवारिक समस्या) से हुई है,तो उसे ध्यान में रखा जाता है। लेकिन अगर जानबूझकर लापरवाही या अनुशासनहीनता पाई जाती है,तो संबंधित पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाती है।

Download Our App:

Get it on Google Play