Aapnucity News

आर ओ कोर्ट के समर्थन में तहसील वकीलों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मैनपुरी के जिलाधिकारी द्वारा कचहरी में आर ओ कोर्ट बंद किए जाने का समर्थन करते हुए तहसील भोगांव परिषद के अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वकीलों ने जिलाधिकारी के नाम एस डी एम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है जिलाधिकारी आदेश का स्वागत योग्य है।आर ओ कोर्ट के समाप्त होने पर लम्बित सभी मुकदमों को संबंधित तहसील की उपजिलाधिकारी कोर्टों में सुनवाई के लिए अतिशीघ्र भेजा जाए, जिससे बादकारी जनता को कम से कम खर्चे में जल्दी से जल्दी न्याय मिल सके।

Download Our App:

Get it on Google Play